Anju singh

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -13-Dec-2023

दिनांक 13-11-2023
विषय - सफलता 

 सुनो बच्चों मेरी बातें ध्यान से, 
एक पते कि मैं बात बताऊ तुमको। 
अभी हो तुम छोटे बच्चे, 
हो बिल्कुल दिल के कच्चे। 
अगर तुम चाहते हो सफलता 
तो मेरी बातें ध्यान से सुनना। 
कभी नहीं आना किसी की बातों में, 
ना ही किसी से कोई सुझाव है लेना। 
अभी तुम हो कान और दिमाग के कच्चे, 
कोई भी फायदा उठा कर पहुचा सकता है तुमको नुकसान। 
अगर आए कोई परेशानी या हो कोई भी बात, 
अपने पापा और मम्मी जी को सबसे पहले बताओ, 
और उनको अपनी परेशानी से अवगत कराओ। 
क्योंकि सही सलाह और सही राह वही दिखाते,
कभी भी नहीं चाहते अपने बच्चो का बुरा वो। 
सफलता की पहली सीढी वही बताते और वही तुमको सही राह दिखाते। 
सुनो बच्चों मेरी बात तुम हो अभी छोटे बच्चे, 
हो दिल से नादान दिमाग भी है कच्चा चिटठा, 
किसी मंजिल को हासिल करने के लिए लेना हमेशा माँ और पिता जी का साथ। 
वो ही है निःस्वार्थ भाव से प्रेम करते वाले, 
वो ही है अपने बच्चे को ऊँचाई तक पहुंचा कर दिल से खुश होने वाले। 
और तो सब स्वार्थ और जलन के मारे, 
तुमको नीचे गिराने वाले अभी तो क्या कभी भी तुम्हें सफलता पाने ने नहीं देने वाले। 
तुमको जो मिलेगी सफलता तो होगे सब साथ तुम्हारे, 
पर जहाँ देखा की तुम असफल हो गए हो साथ छोड़ चले जाएंगे
केवल साथ खडे तुमको तुम्हारे माँ पिता ही नजर आएगे। 
सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है ये, 
कभी इस कुंजी को खोना ना, 
कभी इनका साथ छोडना नही। 
स्वरचित -अंजू सिंह दिल्ली

   26
4 Comments

सुन्दर और सीख देती हुई अभिव्यक्ति

Reply

Rupesh Kumar

13-Dec-2023 10:13 PM

V nice

Reply

Varsha_Upadhyay

13-Dec-2023 06:40 PM

Nice

Reply